खुटार चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट – ट्रक ड्राइवर से ₹9000 की लूट, पुलिस की भूमिका पर सवाल
खुटार चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट – ट्रक ड्राइवर से ₹9000 की लूट, पुलिस की भूमिका पर सवाल
#सिंगरौली_ब्रेकिंग_न्यूज़
खुटार चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट – ट्रक ड्राइवर से ₹9000 की लूट, पुलिस की भूमिका पर सवाल
सिंगरौली।
खुटार चौकी क्षेत्र अंतर्गत बनौली राइस मिल के सामने आज दोपहर सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक एक बल्कर ट्रक ड्राइवर अदानी कंपनी से राखड़ लोड कर लौट रहा था।
बताया गया कि जैसे ही ट्रक बनौली राइस मिल के पास पहुंचा, चार–पांच लोगों ने वाहन रोक लिया। आरोपियों ने ड्राइवर से कहा – “यहां नगर निगम क्षेत्र लगता है, एंट्री कर लो, नहीं तो गाड़ी बंद हो जाएगी।” ड्राइवर एंट्री कराने ही लगा था कि तभी लुटेरों ने उसके पास से ₹9000 नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर ने तुरंत 1200 डायल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई लेकिन महज़ औपचारिकता निभाते हुए “देखते हैं” कहकर लौट गई।
सूत्रों का दावा है कि यह क्षेत्र लंबे समय से सोनी गिरोह के आतंक में है। यहां खुलेआम जुआ, शराबखोरी और लूटपाट की घटनाएं होती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गिरोह की पुलिस से सांठगांठ है और इनके पास हर महीने फिक्स रकम जाती है, जिस कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
अब तक पुलिस पर अवैध गांजा व शराब कारोबार को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन आज की घटना के बाद स्थानीय जनता कह रही है कि अब तो पुलिस पर डकैती करवाने का आरोप लगाना भी गलत नहीं होगा।
फिलहाल यह मामला क्षेत्र में बड़ा मुद्दा बन चुका है और लोग शासन–प्रशासन से निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#Singrauli #BreakingNews #Loot #Police #SoniGang #NTPC #KhutarChowki #Crime
Collector Office Singrauli
सिंगरौली पुलिस
#सिंगरौली_ब्रेकिंग_न्यूज़
खुटार चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट – ट्रक ड्राइवर से ₹9000 की लूट, पुलिस की भूमिका पर सवाल
सिंगरौली।
खुटार चौकी क्षेत्र अंतर्गत बनौली राइस मिल के सामने आज दोपहर सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक एक बल्कर ट्रक ड्राइवर अदानी कंपनी से राखड़ लोड कर लौट रहा था।
बताया गया कि जैसे ही ट्रक बनौली राइस मिल के पास पहुंचा, चार–पांच लोगों ने वाहन रोक लिया। आरोपियों ने ड्राइवर से कहा – “यहां नगर निगम क्षेत्र लगता है, एंट्री कर लो, नहीं तो गाड़ी बंद हो जाएगी।” ड्राइवर एंट्री कराने ही लगा था कि तभी लुटेरों ने उसके पास से ₹9000 नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर ने तुरंत 1200 डायल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई लेकिन महज़ औपचारिकता निभाते हुए “देखते हैं” कहकर लौट गई।
सूत्रों का दावा है कि यह क्षेत्र लंबे समय से सोनी गिरोह के आतंक में है। यहां खुलेआम जुआ, शराबखोरी और लूटपाट की घटनाएं होती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गिरोह की पुलिस से सांठगांठ है और इनके पास हर महीने फिक्स रकम जाती है, जिस कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
अब तक पुलिस पर अवैध गांजा व शराब कारोबार को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन आज की घटना के बाद स्थानीय जनता कह रही है कि अब तो पुलिस पर डकैती करवाने का आरोप लगाना भी गलत नहीं होगा।
फिलहाल यह मामला क्षेत्र में बड़ा मुद्दा बन चुका है और लोग शासन–प्रशासन से निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#Singrauli #BreakingNews #Loot #Police #SoniGang #NTPC #KhutarChowki #Crime
Collector Office Singrauli
सिंगरौली पुलिस